संजीव शर्मा, हरिद्वार: देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति की मासिक बैठक आयोजित।
09/03/2024 को सामुदायिक केंद्र सेक्टर 1 में आयोजित कि गई बैठक मे चर्चा के मुख्य बिन्दु :
* वार्षिक समारोह कि तैयारी
* सदस्यता फॉर्म पर फीड बैक
* होली मिलन
* मिलन केंद्र का स्थान
* स्मृति चिन्ह
सचिव श्री विजय शंकर जी ने सभी बिंदुओं को विस्तार पूर्वक बताया।
समिति का वार्षिक कार्यक्रम 07/04/2024 को होना हैं।
अध्यक्ष श्री दिनेश चंद सक्लानी जी ने अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार सहित वार्षिक कार्यक्रम में उपास्थित होने का अनुरोध किया है।
इस बैठक में कोषाध्यक्ष श्री योगेंद्र पुरोहित जी, उपाध्यक्ष श्री पी सी भट्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री बी एस शर्मा, श्री जितेंद्र अस्वाल जी, श्री शंभु बैठा जी,श्री मुकेश गुप्ता जी, श्री पर्वेश कुमार जी, श्री बी के कुल्सरेष्ठा जी, श्री वेद प्रकाश पांडे जी,श्री शिव नंदन जी, श्री संजय नैथानी जी,श्री परविंदर कुमार, श्री बलबीर सिंह जी, आदि उपास्थित रहे।