एनटीन्यूज़: जनपद हरिद्वार के रुडक़ी के लक्सर में दोस्त की पत्नी से दुष्कर्म करने तथा उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल करने के आरोपी युवक को परिजनों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। चार दिन पूर्व लक्सर के एक गांव निवासी विवाहिता ने गांव के गुलबहार के खिलाफ लक्सर कोतवाली में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि गुलबहार उसके पति का दोस्त था। अप्रैल में बीमार होने पर वह विवाहिता को लंढौरा में एक डॉक्टर को दिखाने ले गया था। वहां उसने विवाहिता से दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बनाई।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बाद में भी वह विवाहिता का शोषण करता रहा। पिछले दिनों उसने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। जबकि आरोपी गांव से फरार था। गत दिवस विवाहिता के परिजनों ने बहादराबाद थाने के बोंगला गांव में आरोपी का पकड़ लिया और पुलिस का सूचना दी।
सूचना पर लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गई। मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने अग्रिम आदेशों तक आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए हैं। एसएसआई मनोज सिरोला ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर गुलबहार को जेल भेज दिया गया है। महिला एसआई डिंपल जोशी से मुकदमे की विवेचना कराई जा रही है।


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ