Wednesday, September 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: दोस्त ने युवती संग किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, गिरफ्तार

Img 20241205 Wa0013

हरिद्वार: दोस्ती के बहाने युवती संग दुष्कर्म करने के फरार ईनामी आरोपित को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के रामधाम कालोनी निवासी पीडि़ता की मां ने 21 नवम्बर को पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसकी पुत्री इण्डस्ट्रीयल एरिया गैस प्लांट के पास एक फर्नीचर कंपनी में काम करती है।

वहीं उसकी पुत्री के साथ आरोपित सचिन कुमार उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम व थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ.प्र. भी नौकरी करता है। आरोपित से उसकी दोस्ती हुई एवं उसका फायदा उठाकर सचिन ने अपने दोस्त के कमरे में उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर होटल में एवं कई बार उसके साथ अवैध शारीरिक सम्बन्ध बनाये।

महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कई बार संभावित स्थानों पर दबिश दी, किन्तु आरोपित पुलिस की गिरफ्त से दूर रहा। आरोपित के लगातार फरार रहने के कारण एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने आरोपित पर पांच हजार का ईनाम घोषित किया।

आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को सलेमपुर चौक से बहादराबाद जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।





It’s easy to learn

About The Author