Wednesday, September 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: दो कार और बाइक आपस में टकरायीं, दो घायल

हरिद्वार: हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में आज गुरुवार को दो बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

हादसा दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर गुरुवार दोपहर को होटल वृंदावन के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक दिल्ली नंबर की एक कार हरिद्वार आ रही थी। तभी ड्राइवर ने कार में सीएनजी भरवाने के लिए हाईवे पर गाड़ी की रफ्तार कम कर दी। इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार आगे वाली कार में टकरा गई। वैगनआर कार के पीछे बुलेट पर आ रहे दो युवक भी सीधे अपने आगे वाली कार से भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे युवक का एक पैर टूट गया। बाइक पर बैठे दूसरे युवक के सिर पर गभीर चोटें आई हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घायल युवकों का नाम अंकुर और दीपक हैं, जो यूपी के मेरठ जिले के रहने वाले हैं।

About The Author