हरिद्वार: दो साल की मासूम की हत्या के पीछे उसी के पिता का हाथ होना सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि झाड़ियों से लहुलुहान हालत में आरोपी को निकलते देखा था।
सिडकुल पुलिस को यह भी पता चला है कि बच्ची का पिता हिंदू और मां मुस्लिम है। दोनों के बीच झगड़ा होने पर पिता अपने साथ बच्ची को बागपत ले गया था जबकि मां अपने घर बिजनौर चली गई थी। पुलिस मान रही है कि विवाद के कारण ही पिता ने बच्ची की हत्या की है। अब पुलिस टीमें उसकी तलाश में जुट गई है।
बताते चलें कि हरिद्वार जिला मुख्यालय रोशनाबाद के नजदीक मंगलवार दोपहर कुछ राहगीरों ने खाला टीरा मार्ग पर झाड़ियों में एक बच्ची का शव पड़ा देखा था। घटनास्थल का मुआयना कर जानकारी जुटाई गई।
प्रथम दृष्टया बच्चे के गले पर धारदार हथियार से काटने का निशान मिला था जिससे यह माना जा रहा था कि गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर बच्ची की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने घटनास्थल के आस पास एक घायल व्यक्ति को देखा था।
बच्ची की फोटो के आधार पर पहचान कराने पर मालूम हुआ कि बागपत के टिकरी गांव निवासी कुलदीप सिडकुल क्षेत्र में रहकर गाड़ी चलाता था। उसने फैक्ट्री में काम करने वाली बिजनौर निवासी शबाना से शादी की हुई है तब पुलिस ने शबाना से संपर्क किया। उसने पुलिस को बताया कि उनके बीच झगड़ा होने पर कुलदीप बच्ची को अपने साथ ले गया था और वह बिजनौर आ गई थी।
उसने ही बच्ची की हत्या की होगी। वहीं, अभी तक की पड़ताल के बाद पुलिस भी यह मान रही है कि कुलदीप ने पहले बच्ची की हत्या की और फिर खुद को जख्मी किया। फिर खुद को जख्मी किया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि बच्ची के पिता कुलदीप की तलाश की जा रही है। प्रथम दृष्टया हत्या में उसी का हाथ सामने आ रहा है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठाया जाएगा।