January 30, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: धनौरी पीजी कॉलेज में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भव्य तिरंगा यात्रा आयोजित

हरिद्वार: आज, 4 जून 2025 को हरिद्वार के धनौरी पीजी कॉलेज में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. राखी बालियान के कुशल नेतृत्व और प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

तिरंगा यात्रा महाविद्यालय प्रांगण से शुरू हुई और धनौरी गांव से होते हुए वापस महाविद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुई. इस अवसर पर..

प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह देश की सुरक्षा एजेंसियों की एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने इस ऑपरेशन से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी और छात्रों से देशभक्ति की भावना को आत्मसात करने का आह्वान किया।

डॉ. अलका सैनी ने अपने संबोधन में बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ किस प्रकार देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण था। उन्होंने छात्रों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता के महत्व के बारे में जागरूक किया।

डॉ. राखी बालियान ने तिरंगा यात्रा के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम की भावना को बढ़ावा देते हैं।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी सहायक आचार्यगण और छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। जिससे यह तिरंगा यात्रा और भी भव्य और प्रेरणादायक बन गई।

About The Author