हरिद्वार जिला स्थित धनौरी पी.जी. में दिनांक 20 फरवरी, 2024 को एससी.एसटी.ओबीसी प्रकोष्ठ, एवं करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट प्रकोष्ठ धनौरी पी.जी. कॉलेज के द्वारा प्लेसमेंट एंड करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम बी.एससी. और एम.एससी. विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. विकास गुप्ता, विज्ञान संकाय प्रमुख, मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की को आमंत्रित किया गया।

डॉ. विकास जी ने अपने व्याख्यान में रसायन विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नित नए शोध कार्यों से अवगत कराया तथा साथ ही आगामी भविष्य में इस विषय में होने वाले शोध कार्यों के महत्व और दूरगामी परिणाम पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अलका सैनी ने कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाने हेतु उचित मार्गदर्शन प्राप्त होगा जो कि इनके व्यक्तित्व के लिए संजीवनी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि आगामी भविष्य में भी समय- समय पर कॉलेज में छात्रों के करियर को सही मुकाम पर ले जाने हेतु ऐसे ही संगोष्ठी का आयोजन होता रहेगा।

एससी.एसटी.ओबीसी प्रकोष्ठ, एवं करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. अंकुर नेहरा ने भी छात्र-छात्राओं के समक्ष करियर काउंसलिंग विषय पर विशिष्ट व्याख्यान दिया गया।

कार्यक्रम में अकुम्स प्योर एंड केयर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, हरिद्वार कंपनी के एचआर टीम से श्री मयंक शर्मा और मोनू कुमार जी उपस्थित रहे। इनके द्वारा छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट हेतु साक्षात्कार का आयोजन भी किया गया।

कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. सीमा पंत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. बलविंदर कौर, डॉ. प्रियंका त्यागी, डॉ. प्रियंका मलिक, डॉ. राखी बालियान, डॉ. नीलम सैनी, डॉ. किरण, डॉ. कल्पना भट्ट, डॉ. अमरदीप सहित कॉलेज के अनेकों छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

About The Author