हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के धनौरी पी.जी. कॉलेज में दिनांक 12 जुलाई, 2024 को नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया गया।
इसके अंतर्गत नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सचिव श्री आदेश कुमार जी और प्राचार्या डॉ. अलका सैनी ने माँ सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण करके किया।
सचिव महोदय ने अपने संबोधन में शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा मानव मात्र के लिए वरदान के समान है जिससे हम अपने और आगामी पीढ़ियों के भविष्य को संवार सकते है।
प्राचार्या डॉ. अलका सैनी ने भी नव प्रवेशित छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय डॉ. पृथ्वी सिंह विकसित जी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये अमूल्य योगदान के विषय में भी बताया गया।
इसके पश्चात कॉलेज के अनुशासन, एंटी रैगिंग, एनएसएस, रोवर्स रेंजर्स, क्रीड़ा, एंटी ड्रग सेल जैसे समितियों के प्रभारी द्वारा परिचय प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में संचालित सभी संकाय के प्रभारी द्वारा भी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को उक्त विषय के महत्व और रोजगारपरक सूचनाएं प्रदान की गई।
कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. कुमुद चौधरी और श्री अंकित कोहली के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के समस्त सहायक आचार्यगण, अन्य कर्मचारी गण और नव प्रवेशित छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।