January 24, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में दो दिवसीय सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का शुभारंभ

Img 20240719 Wa0009(1)

हरिद्वार जिला स्थित धनौरी पी.जी. कॉलेज में दो दिवसीय सर्टिफिकेशन प्रोग्राम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम अर्थशास्त्र विभाग एवं करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट प्रकोष्ठ, धनौरी पी.जी. कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

इसके अंतर्गत राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान (NISM) द्वारा सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के प्रथम दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में स्नातक तृतीय वर्ष और स्नातकोत्तर के समस्त छात्र-छात्राओं ने गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना पंजीकरण करवाया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अकीलु रहमान रहे, जिन्होंने “फाइनेंस लिटरेसी फॉर यंग सिटीजन” के विषय पर अपना व्याख्यान दिया।

उन्होंने बताया कि यह 10 घंटे का सर्टिफिकेट कोर्स है जो छात्र-छात्राओं के करियर को एक नई दिशा देने का कार्य करेगा तथा कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. अलका सैनी जी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से छात्र-छात्राओं के मध्य से सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण उत्पन्न होता है।

ऐसे कार्यक्रमों में छात्र- छात्रा प्रतिभाग करके अपने छात्र जीवन में नये-नये पहलुओं को सीख करके अपना ज्ञानवर्धन करते है।

उन्होंने सभी को कार्यक्रम की सफलता हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा पंत के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त सहायक आचार्यगण सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

About The Author