Friday, October 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: धनौरी पी.जी कॉलेज में हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत हुआ रैली का आयोजन

Img 20240814 151609

हरिद्वार: धनौरी पी.जी कॉलेज, धनौरी में आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है ।

इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 14 अगस्त, 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना (इकाई) के द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.अलका सैनी की अध्यक्षता और एन.एस.एस प्रभारी डॉ. अमरदीप के निर्देशन में एक विशाल तिरंगा यात्रा देश के अमर शहीदों के स्मृति को नमन करते हुए देशभक्ति के नारों के साथ निकाली गई।

यह रैली महाविद्यालय के प्रांगण से शुरु होकर शहीद सोनित कुमार सैनी जी के स्मारक से होते हुए और धनौरी ग्राम से निकलते हुए महाविद्यालय के प्रांगण में आकर संपन्न हुईहुई।

इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका सैनी ने क्षेत्र और आस-पास के लोगों को तिरंगा फहराने के लिए जागृत किया। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों के द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” की मुहिम के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका सैनी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमर दीप एवं समस्त सहायक आचार्यगण के द्वारा संपन्न किया गया।

तिरंगा यात्रा में महाविद्यालय के समस्त आचार्यगण, कर्मचारीगण और भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

About The Author