Thursday, October 16, 2025

समाचार

हरिद्वार: धनौरी पी.जी कॉलेज में हुआ “विकसित भारत अभियान कार्यक्रम” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

Img 20240824 184527

हरिद्वार 24 अगस्त, 2024 : धनौरी पी.जी कॉलेज , हरिद्वार में आज  समाजशास्त्र विभाग द्वारा “विकसित भारत अभियान कार्यक्रम” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका सैनी जी की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम में विभाग प्रभारी डॉ. शौर्यादित्य ने अपने वक्तव्य में पावरप्वाइंट के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बताया कि विकसित भारत 2047 भारत सरकार का विजन है जिसका लक्ष्य 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है, जो कि इसकी स्वतंत्रता का 100वाँ वर्ष होगा।

डॉ.किरन ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के महत्व से संबंधित व्याख्यान प्रस्तुत किया।

डॉ. संजीव सैनी, डॉ.गौरव कुमार मिश्र, डॉ. अर्पित सिंह तथा डॉ. कल्पना भट्ट ने भी विकसित भारत अभियान कार्यक्रम पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये।

इस कार्यक्रम में समाजशास्त्र विभाग के बी.ए प्रथम, तृतीय, एवं पंचम सत्र और एम.ए प्रथम एवं तृतीय सत्र के छात्र/छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।

About The Author