October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में हुआ एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

Img 20240123 Wa0027

हरिद्वार:  धनौरी पी.जी. में दिनांक 23 जनवरी, 2024 को करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल, धनौरी पी.जी. कॉलेज के द्वारा एकदिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में सहायक आचार्य डॉ. अजय पवार, गणित विभाग, हरिओम पी. जी. कॉलेज के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से छात्र-छात्राओं के समक्ष करियर काउंसलिंग विषय पर विशिष्ट व्याख्यान दिया गया।

इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अलका सैनी ने कहा कि इस कार्यक्रम के द्वारा छात्र-छात्राओं को अपने भावी भविष्य को स्वर्णिम बनाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

कार्यक्रम में करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट समिति के संयुक्त प्रभारी डॉ. सीमा पंत, डॉ. अंकुर नेहरा सहित डॉ. बलविंदर कौर, सुश्री कृष्णन विष्ट, डॉ. हरीश रावत और श्रीमती मीनाक्षी सैनी ने करियर काउंसलिंग से सम्बन्धित अपने महत्वपूर्ण विचार छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किए।

इस कार्यक्रम का सफल आयोजन करियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट समिति के सदस्यों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बीएससी, गणित पीसीएम और एमएससी गणित के छात्र छात्राओं को विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सहायक आचार्यों सहित अनेकों छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

About The Author