December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में हुआ जन जागरुक रैली का आयोजन

Img 20240924 Wa0100

हरिद्वार जिला स्थित धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में दिनांक 24 सितंबर, 2024 को स्वच्छता ही सेवा 2042 अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.अलका सैनी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमर दीप के निर्देशन में महाविद्यालय में स्वच्छता के उपलक्ष्य में एक जन जागरुक रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने नारे लगाते हुए आस-पास के लोगों को स्वच्छता बनाने के लिए जागरूक किया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को बताया कि हमारा महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में आता है जिसमें यहाँ के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है |

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमर दीप ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की स्थापना तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य पर स्वयंसेवकों के साथ महत्वपूर्ण जानकारी साझा क।

कार्यक्रम में अन्य सहायक आचार्यगण सहित महाविद्यालय के अन्य छात्र/छात्राएं भी मौजूद रहे|

About The Author