हरिद्वार, दिनांक 8 नवंबर 2024 : आज महाविद्यालय में वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें 1500 मीटर दौड़ में अजय प्रथम, रमन द्वितीय तथा बाली तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर में मुकुल प्रथम दीपक द्वितीय तथा निखिल तृतीय स्थान पर रहे।

छात्र वर्ग में नीरज देवी प्रथम, सोनिया द्वितीय तथा शिखा तृतीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद प्रतियोगिता में मुकुल प्रथम स्थान पर, रमन भारती द्वितीय स्थान पर तथा रोहित तृतीय स्थान पर रहे।

छात्रा वर्ग में नीरज देवी प्रथम स्थान, सरिता द्वितीय स्थान तथा शिखा तृतीय स्थान पर रही।

गोला तथा चक्का फेंक प्रतियोगिता में प्राची प्रथम रही।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में अरुण सैनी प्रथम, विजय द्वितीय तथा अमर तृतीय रहे। छात्रा वर्ग में काफिया प्रथम, शाहनुमा द्वितीय तथा नैना तृतीय रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि के तत्पश्चात प्राध्यापकों की 100 मीटर दौड़ से हुआ।

जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार जी तथा सहायक आचार्यों ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए क्रीडा प्रतियोगिता में स्वयं भी प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य सहायक आचार्य गण और अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author