हरिद्वार: जिला स्थित धनौरी पी.जी कॉलेज में दिनांक 03 दिसम्बर, 2024 को SWAYAM और NPTEL के MOOCS पाठ्यक्रम पर व्याख्यान आयोजित किया गया।

इस शैक्षणिक कार्यक्रम में NPTEL लोकल चैप्टर की SPOC डॉ. प्रियंका त्यागी ने SWAYAM और NPTEL के विभिन्न पाठ्यक्रम के बारे में उपस्थित सहायक आचार्यगणों को जानकारी प्रदान की तथा रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया।

महाविद्यालय में कार्यरत सहायक आचार्यो को नए MOOCS पाठ्यक्रम के निर्माण संबंधी सामग्री एवं उपलब्ध वीडियो के अनुवाद की विधि को भी बताया और समझाया।

इस कार्यक्रम में NPTEL के लोकल चैप्टर से होने वाले शैक्षणिक लाभ से भी अवगत कराया गया जिसमें सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम इंटर्नशिप समर,विंटर इंटर्नशिप, सहायक आचार्यो के लिए शॉर्ट टर्म स्किल ट्रेनिंग प्रोग्रामऔर फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम भी उपलब्ध है।

कार्यक्रम में धनौरी पी.जी. कॉलेज महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार जी ने संकाय सदस्यों से और छात्र-छात्राओं को MOOCS पाठ्यक्रम से जोड़ने का आह्वान किया गया।

व्याख्यान में महाविद्यालय के अधिकाधिक सहायक आचार्यगण उपस्थित रहे।



It’s easy to learn

About The Author