October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में आईटी डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ शुभारंभ

हरिद्वार: जिला स्थित धनौरी पी.जी. कॉलेज में दिनांक 26 दिसम्बर, 2024 को आईटी सेल के निर्देशन में कॉलेज के गैर शैक्षणिक वर्ग संकाय के सदस्यों हेतु साप्ताहिक आईटी डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया।

ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ आदरणीय प्राचार्य महोदय प्रो. विजय कुमार के उपस्थिति में हुआ।

ट्रेनिंग प्रोग्राम के प्रथम दिवस पर गैर- शैक्षणिक संकाय के सदस्यों को कंप्यूटर, सीपीयू, कर्सर, रैम, माउस, पैन ड्राइव, कंपोनेंटस ऑफ कंप्यूटर सहित अनेकों जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय ने कहा कि वर्तमान समय तकनीक का युग है और इसके बिना मानवीय जीवन की संकल्पना नहीं की जा सकती है।

कम समय में अधिक से अधिक कार्य को संपन्न केवल और केवल कंप्यूटर और तकनीक के सहारे ही किया जा सकता है।

कार्यशाला में आईटी सेल के प्रभारी डॉ. अर्पित सिंह सहित डॉ. गौरव कुमार मिश्र, डॉ. शौर्यदित्य तथा डॉक्टर निधि शर्मा ने व्याख्यान दिया। कार्यशाला का संचालन डॉ. कल्पना भट्ट जी के द्वारा किया गया।

About The Author