हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 14 फरवरी 2025 को एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर से लेकर एम.ए. द्वितीय सेमेस्टर तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के अर्थशास्त्र विषय संबंधी ज्ञान एवं अवधारणाओं का परीक्षण करना था।
इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग की प्रभारी डॉ. सीमा ने कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की तार्किक व विश्लेषणात्मक क्षमता को विकसित करने में सहायक होती हैं।
प्रतियोगिता में दो टीमों ने भाग लिया, जिसमें टीम-बी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. रीना मिश्रा एवं डॉ. राखी बालियान उपस्थित रहीं।
साथ ही, डॉ. प्रियंका कुमारी (मालिक) एवं डॉ. कल्पना भट्ट ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अर्थशास्त्र एक ऐसा विषय है, जिसका प्रत्यक्ष संबंध हमारे दैनिक जीवन की आर्थिक गतिविधियों से है। यदि व्यक्ति को अर्थशास्त्र का उचित ज्ञान हो, तो वह अपने आर्थिक निर्णयों को अधिक कुशलता एवं दक्षता के साथ ले सकता है।
महाविद्यालय के सचिव श्री आदेश सैनी जी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अर्थशास्त्र विभाग को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता टीम को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को भविष्य में भी इसी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्थशास्त्र विभाग के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।