December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में डॉ. श्रीनिवास राव नायक का व्याख्यान

हरिद्वार जनपद स्थित धनौरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी में दिनांक 17 अप्रैल 2025 को रिसर्च एंड इनोवेशन समिति द्वारा “Innovation of Advanced Material for Scientific Intervention” विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. श्रीनिवास राव नायक, प्रमुख वैज्ञानिक एवं एसोसिएट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान विभाग, सीएसआईआर-सीबीआरआई, आईआईटी रुड़की उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. विजय कुमार ने की, जबकि समन्वय रिसर्च एंड इनोवेशन समिति की प्रभारी डॉ. निधि शर्मा एवं समिति के अन्य सदस्यों डॉ प्रियंका त्यागी, डॉ.कल्पना भट्ट, डॉ गौरव मिश्र द्वारा किया गया।

डॉ. श्रीनिवास राव नायक ने अपने व्याख्यान में नैनो सिलिका पार्टिकल्स की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ये एडवांस्ड मटेरियल्स पर्यावरण, चिकित्सा, ऊर्जा और निर्माण जैसे विविध क्षेत्रों में वैज्ञानिक हस्तक्षेप के माध्यम से नई संभावनाओं के द्वार खोलते हैं। उन्होंने छात्रों को अनुसंधान एवं नवाचार की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्य प्रो (डॉ.) विजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को समसामयिक वैज्ञानिक प्रवृत्तियों से जोड़ने तथा शोध के प्रति रुचि जागृत करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम के अंत में डॉ. निधि शर्मा ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उनके व्याख्यान को प्रेरणादायक बताया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य महोदय एवं समिति के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में मंच का संचालन रिसर्च एंड इनोवेशन समिति के सदस्य डॉ.गौरव कुमार मिश्र के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापकगण, एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

About The Author