धनौरी: धनौरी पी. जी. कॉलेज, धनौरी में आज दिनांक 26 जनवरी 2026 को 76वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। सम्पूर्ण वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र–छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं प्रेरणादायी भाषण प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. करिश्मा तोमर द्वारा अत्यंत कुशलता एवं प्रभावशाली ढंग से किया गया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण एम.एससी. जन्तु विज्ञान (Zoology) की छात्रा का सम्मान समारोह रहा, जिन्हें विश्वविद्यालय में टॉप स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के आदरणीय सचिव श्री आदेश कुमार सैनी, प्राचार्य प्रो. डॉ. विजय कुमार, जन्तु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. राखी बलियान एवं प्रबंधक समिति के सदस्यों द्वारा छात्रा को सम्मानित कर उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने छात्रा की मेहनत, अनुशासन, समर्पण एवं लगन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया तथा अन्य छात्र–छात्राओं को भी इससे प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त सहायक आचार्यगण, शिक्षणेतर कर्मचारी, कर्मचारी वर्ग तथा बड़ी संख्या में छात्र–छात्राओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों के निर्वहन के संकल्प के साथ किया गया।


More Stories
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ आयोजन
स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ऑन लाइन गोष्ठी आयोजित
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में धूमधाम के साथ मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस