हरिद्वार: धनौरी स्थित डॉ. पृथ्वी सिंह विकसित कॉलेज में दिनांक 23 सितंबर, 2025 को बीएससी एग्रीकल्चर, सातवें सत्र के छात्र-छात्राओं को अजोला तैयार करने संबंधित प्रैक्टिकल पूर्ण कराया गया।
जिसमें ट्रेनिंग अध्यापक ने बताया कि अजोला में प्रोटीन, एमिनोएसिड, खनिज, विटामिन और जैव जैसे महत्वपूर्ण सक्रिय पदार्थ पाए जाते है।
अजोला वायुमंडलीय नाइट्रोजन को स्थिर करने के लिए एक साइनोबैक्टीरिया के साथ सहजीवी संबंध बनाता है। इसे पशुओं को खिलाने से दूध की मात्रा का स्तर 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। इस अवसर पर कॉलेज के आदरणीय अध्यक्ष महोदय श्री आदेश कुमार जी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से छात्र–छात्राओं के सीखने की प्रवृति में वृद्धि होती हैं और कृषि आधारित नए–नए तथ्यों से भी अवगत होते है जो कि भविष्य में उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होते है।
उन्होंने कहा कि कृषि और उनमें उपयोग में लाए जाने वाले पशु हमारे देश की अर्थव्यवस्था के लिए अत्यंत उपयोगी है अतः इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
इस कार्यक्रम में डॉ. संजीव सैनी जी, मनोज पुरी, सावेज, रुबी सैनी, स्वाति, प्रीति सहित अन्य अध्यापकगणों के साथ अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।