Friday, October 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: नवोदय नगर के पास बरसाती नदी में 3 बच्चे डूबे, दो को बचाया, एक लापता

Screenshot 2024 07 05 10 44 08 841 Com.android.chrome Edit

हरिद्वार 5-7-24 : सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित नवोदय नगर के पास से गुजरने वाली बरसाती नदी में नहाने गए तीन किशोर रह कल गहरे पानी में डूबकर लापता हो गए।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस और जल पुलिस के जवानों ने दो किशोर को तो बचा लिया जबकि एक का कुछ पता नहीं चला पाया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार कल शाम लगभग 7:30 बजे सिडकुल थाना पुलिस को डायल 112 के जरिए सूचना मिली थी कि तीन बच्चे सुखी नदी में डूब गये है। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज ब्रह्मदत्त बिजलवान और चेतककर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत बचाव का काम शुरू किया।

दिव्यांशु और अंकित रावत नाम के किशोर तो बचा लिए गए जबकि प्रियांशु गहरे पानी में लापता हो गया। तीनों किशोर हरी ग्रीन कॉलोनी के निवासी हैं। सुखी नदी में बरसाती पानी आने के बाद तीनों आज शाम को नहाने गए थे और पानी का अंदाजा ना लगाना पाने के कारण डूब गए।

प्रियांशु नाम के किशोर की तलाश के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस के जवान सर्च अभियान चलाए हुए हैं।

About The Author