October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: नवोदय नगर से मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Img 20240707 190116

हरिद्वार: थाना सिडकुल,हरिद्वार के क्षेत्रान्तर्गत  नवोदय नगर से मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

थाना सिडकुल पुलिस द्वारा दिनांक 07.07.2024 को थाना क्षेत्राअंतर्गत नवोदय नगर की ओर जाने वाले रोड पर दौराने चेकिंग एक संदिग्ध व्यक्ति अजय राय पुत्र दिनेश राय निवासी ग्राम पैडुल पट्टी पैडलस्यू पौडी गढ़वाल जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी असले हॉल निकट कांग्रेस भवन देहरादून उम्र 23 वर्ष को थाना सिडकुल क्षेत्र में नवोदयनगर से रात के समय में चोरी गई स्कूटी व चोरी किए गए मोबाइल फोन के साथ में गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 03/07/24 को नवोदय नगर में एक मकान से मोबाइल फोन चोरी किया गया था।

जिसके सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 348/ 2024 धारा 305 (ए)भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत है और बरामद स्कूटी संख्या UK08-AF -2213 को एक घर के बाहर से चोरी करना बताया स्कूटी चोरी के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 350 /2024 धारा 303 (B) भारतीय न्याय संहिता बनाम अज्ञात पंजीकृत है ।

उपरोक्त अभियोग में धारा 317( 2 )की बढ़ोतरी करते हुए आवश्यक विधि कार्रवाई की गई।

बरामद माल

1.एक अदद स्कूटी संख्या UK08-AF-2213

2. एक मोबाइल फोन मॉडल TECHNO स्पार्क 09

About The Author