हरिद्वार: थाना सिडकुल,हरिद्वार के क्षेत्रान्तर्गत नवोदय नगर से मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सिडकुल पुलिस द्वारा दिनांक 07.07.2024 को थाना क्षेत्राअंतर्गत नवोदय नगर की ओर जाने वाले रोड पर दौराने चेकिंग एक संदिग्ध व्यक्ति अजय राय पुत्र दिनेश राय निवासी ग्राम पैडुल पट्टी पैडलस्यू पौडी गढ़वाल जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी असले हॉल निकट कांग्रेस भवन देहरादून उम्र 23 वर्ष को थाना सिडकुल क्षेत्र में नवोदयनगर से रात के समय में चोरी गई स्कूटी व चोरी किए गए मोबाइल फोन के साथ में गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 03/07/24 को नवोदय नगर में एक मकान से मोबाइल फोन चोरी किया गया था।
जिसके सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 348/ 2024 धारा 305 (ए)भारतीय न्याय संहिता पंजीकृत है और बरामद स्कूटी संख्या UK08-AF -2213 को एक घर के बाहर से चोरी करना बताया स्कूटी चोरी के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 350 /2024 धारा 303 (B) भारतीय न्याय संहिता बनाम अज्ञात पंजीकृत है ।
उपरोक्त अभियोग में धारा 317( 2 )की बढ़ोतरी करते हुए आवश्यक विधि कार्रवाई की गई।
बरामद माल
1.एक अदद स्कूटी संख्या UK08-AF-2213
2. एक मोबाइल फोन मॉडल TECHNO स्पार्क 09


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन