Wednesday, September 17, 2025

समाचार

हरिद्वार: नशे में हुडदंग मचाने तथा यात्रियों पर फब्तियां कसने वाले 16 गिरफ्तार

Img 20240503 Wa0007

हरिद्वार:  यात्रियों पर नशे की हालत में फब्तियां कसने और शराब पीकर हुडदंग मचाने के आरोप में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है।

जानकारी के मुताबिक कलियर थाना क्षेत्र स्थित दरगाह पिरान कलियर व आसपास गांव के कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा नशे की हालत में हुडदंग करने व जायरीनों पर फब्तियां कसने की पुलिस को लगातार शिकायतें पुलिस को मिल रही थीं। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसपी देहात व सीओ रुड़की के निर्देश पर महिला पीएसी बुलाकर थाना पुलिस के साथ टीमें गठित की गई।

गठित टीमों ने दरगाह के आसपास से हुड़दंग मचाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर दरगाह के आसपास आवारागिरी कर रहे 16 व्यक्तियों को शांतिभंग में हिरासत में लिया।

पकड़े गए आरोपितों के नाम वसीम पुत्र सफीक निवासी खेमपुर कोतवाली मंगलौर हरिद्वार, आसिफ पुत्र गय्यूर निवासी नवादा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर, सोहेब पुत्र सलीम निवासी सिसौना थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर, मौहतसीन पुत्र सलीम निवासी गाधारोना थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार, रहमान पुत्र इमरान निवासी रतनपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार, सुफियान पुत्र गुलशेर, साकिर पुत्र शेर मोहम्मद वाशी, नाजिम पुत्र मुसर्रत निवासीगण भारापुर भोरी थाना बहादराबाद, मुकीम पुत्र सलीम, सलमान पुत्र इस्लाम, तनवीर पुत्र मुस्लिम निवासीगण बहादरपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार, अजीम पुत्र ताहिर निवासी रतनपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार, समीर पुत्र मेहबूब निवासी पठान चौक लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार, साहिल पुत्र पप्पू निवासी मोहल्ला किला लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार, शाहरुख पुत्र मुस्तफा निवासी पठान चौक लंढोरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार व साकिब पुत्र इकराम निवासी रामपुर थाना गंगनहर हरिद्वार बताए गए हैं।

पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

About The Author