January 28, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: नेशनल भीम आर्मी ने रास्ते के विवाद में पुलिस की कार्रवाई में लगाया लापरवाही का आरोप

हरिद्वार, 27 जून25 : नेशनल भीम आर्मी ने रास्ते के विवाद में पुलिस की ओर से कार्रवाई में लापरवाही बरतने आरोप लगाया है। साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर 5 जुलाई को डीएम कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश कटारिया ने कहा कि थाना सिविल लाइन रुड़की क्षेत्र के टोडा अहतमालपुर में कुछ दिन पूर्व रास्ते को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि प्रधान पति मारपीट पर उतारू हो गए। आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान प्रधान पति ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया।

मारपीट की सूचना पुलिस को दी गई। जिसमें पुलिस ने एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। लेकिन दवाब में पुलिस ने सभी मुख्य धाराओं को जांच में हटा दिया।

कहा कि लगभग एक माह से पीड़ित परिवार टोडा अहतमालपुर में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठा है। लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

कार्रवाई करने के बजाए प्रशासन पीड़ित परिवार पर दवाब बनाकर समझौता करने की बात कर रहा है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 5 जुलाई को डीएम कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय प्रवक्ता लकेश्वर बाबा, प्रदेश अध्यक्ष नौरंगी कर्णवाल, प्रदेश प्रभारी कुलवंत सिंह मौजूद रहे।

About The Author