अभिनव कौशिक,हरिद्वार: आज सुबह कनखल के सिंहद्वार चौक के पास तीन लोग एक युवक को गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए। युवक पतंजलि का कर्मचारी बताया जा रहा है। दिनदहाड़े युवक के अपहरण की घटना से सनसनी फैल गई। घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस युवक की तलाश में जुट गई।
कनखल थाना क्षेत्र के सिंहद्वार चौक से पतंजलि में काम करने वाले अमरीश निवासी गायत्री विहार जगजीतपुर के अपहरण का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
युवक पतंजलि जाने के लिए अपने साथी के साथ चौक पर खड़ा था। इसी दौरान मौके पर आई एक बिना नंबर की बोलेरो गाड़ी से उतरे 3 लोगों ने युवक का हाथ पकड़ कर उसे गाड़ी में डाल दिया। जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए।
इस बात की जानकारी युवक के साथ ड्यूटी पर जाने वाले एक अन्य युवक ने उसके भाई चरण सिंह को दी। अपहरण की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। उन्होंने तत्काल इस मामले की लिखित जानकारी कनखल थाना पुलिस को दी। अब पुलिस जांच की बात कर रही है।
जिस गाड़ी से अमरीश के अपहरण की बात की जा रही है उस बोलेरो गाड़ी की नंबर प्लेट गायब था। लापता हुए अमरीश के भाई चरण सिंह का कहना है कि उसका भाई पिछले 3 सालों से पतंजलि में ही काम करता है। उसका कहीं पर किसी के साथ न तो विवाद है और ना ही कहीं उसके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज है। उसके अपहरण की सूचना उसके साथी द्वारा फोन पर दी गई।


More Stories
हरिद्वार: मारपीट में घायल युवक ने लगायी आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में अर्थशास्त्र की विभागीय परिषद का गठन