हरिद्वार: हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित सिडकुल थाना क्षेत्र में एक महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
सूचना पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है , वहीं मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
जानकारी मिली है कि महिला के पति ने उसके गहने गिरवी रख दिए थे जिसस जिस कारण वह काफी गुस्से में थी।
वही यह जानकारी मिली है कि मृतका का पति राजेंद्र अपनी पत्नी प्रभा 30 वर्षीय के साथ नवोदय नगर में कुछ वर्षों से रह रहा था। बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले हैं।
आर्थिक तंगी के चलते हैं राजेंद्र ने अपनी पत्नी के कुछ गहने गिरवी रख दिए थे जिससे परेशान हो प्रभा ने आज सुबह घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
थाना अध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि दोनों की शादी को सिर्फ 3 वर्ष ही हुए थे अतः यदि उसके परिजन पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हैं तो पुलिस मुकदमा दर्ज करके तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करेंगी। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई मुकदमा दर्ज कराने की बात नहीं की गई है
More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
दीपावली पर मिट्टी के दीए, लक्ष्मी गणेश और बर्तन अवश्य खरीदें-डा.विशाल गर्ग
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग