October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: पति द्वारा गहने गिरवी रखने पर पत्नी ने लगायी फांसी

हरिद्वार:  हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित सिडकुल थाना क्षेत्र में एक महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

सूचना पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है , वहीं मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

जानकारी मिली है कि महिला के पति ने उसके गहने गिरवी रख दिए थे जिसस जिस कारण वह काफी गुस्से में थी।

वही यह जानकारी मिली है कि मृतका का पति राजेंद्र अपनी पत्नी प्रभा 30 वर्षीय के साथ नवोदय नगर में कुछ वर्षों से रह रहा था। बताया जा रहा है कि वह मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले हैं।

आर्थिक तंगी के चलते हैं राजेंद्र ने अपनी पत्नी के कुछ गहने गिरवी रख दिए थे जिससे परेशान हो प्रभा ने आज सुबह घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

थाना अध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि दोनों की शादी को सिर्फ 3 वर्ष ही हुए थे अतः यदि उसके परिजन पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हैं तो पुलिस मुकदमा दर्ज करके तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करेंगी। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई मुकदमा दर्ज कराने की बात नहीं की गई है

About The Author