November 13, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: पति-पत्नी के आपसी विवाद के दौरान बैंच से टकराकर पत्नी हुई चोटिल, यूनिट कर्मियों ने बचाई जान

Img 20240730 123916
  • अत्याधिक रक्तस्राव होता देख फायर यूनिट कर्मियों ने मौके पर दिया फर्स्ट एड
  • अग्रिम उपचार के लिए कावड़ मेला अस्पताल में किया गया एडमिट

संजय राजपूत,नवल टाइम्स न्यूज़, 30-07-2024 : आज प्रातः काल विष्णु घाट पर तैनात कावड़ मेला फायर यूनिट बैंक पैक सेट पर तैनात फायरमैन आनन्द गिरि फायरमैन रविन्द्र बिष्ट को को सूचना प्राप्त हुई कि पास स्थित एक घर में आपसी विवाद होने पर पति द्वारा पत्नी को मारने पीटने पर पत्नी के गिरने पर महिला का सिर बेंच से टकराने पर चोटिल हो गया है।

फायर यूनिट कर्मियां द्वारा बिना देरी किए बेक पेक सेट में रखें फर्स्ट एड बॉक्स से प्राथमिक उपचार उपरांत ज्वालापुर निवासी महिला को पास ही स्थित कावड़ मेला अस्पताल में भर्ती किया गया।

महिला के सिर में अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था। समय रहते यदि महिला को प्राथमिक उपचार एवं अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो स्थिति गंभीर भी हो सकती थी।

मौके पर मौजूद व्यक्तियों ने फायर सर्विस द्वारा तत्काल दी गई मानवीय मदद की खुले मन से प्रशंसा की गई।

उक्त महिला निवासी ज्वालापुर होना बताया उक्त महिला का पति ई रिक्शा चलाता है उक्त घटना के संबंध में कोतवाली नगर एवं कांवड़ मेला कंट्रोल रूम को भी अवगत करा दिया गया है।

महिला के सिर में अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था समय रहते यदि महिला को प्राथमिक उपचार एवं अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो स्थिति गंभीर भी हो सकती थी ।

About The Author