January 13, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: पीएनबी बैंक शाखा में लगी आग

एनटीन्यूज़, हरिद्वार : आज सुबह पीएनबी बैंक धनौरी में अचानक आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अभी नुकसान कितना हुआ है इसका आकलन किया जा रहा है।

दमकल विभाग के एफएसओ दवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि धनौरी स्थित पीएनबी बैंक में आग लग गई है।

सूचना पर मेला क्षेत्र में लगी दमकल विभाग की गाडि़यों को मौके पर भेजा और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर समय रहते काबू पाया गया। इस दौरान बैंक में रखा फर्नीचर आग की चपेट में आकर जल गया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है।

About The Author