Wednesday, October 15, 2025

समाचार

हरिद्वार: पीडब्ल्यूडी अधिकारी ने ठेकेदारों पर लगाया अभद्रता का आरोप, मुकदमा दर्ज

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने अभद्रता और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है।

सहायक अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।

रूड़की लोक निर्माण के सहायक अभियंता एसके त्यागी ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने कार्यालय में कार्य कर रहे थे तभी कुछ ठेकेदार उनके पास आए और टेंडर न निकलने की बात कहते हुए अभद्रता की। कहाकि जब उन्होंने ठेकेदारों को समझने का प्रयास किया तो उन्होंने गाली गलौज शुरू कर दी और वहां रखे दस्तावेज फाड़ दिए। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर ठेकेदार गुल्लू निवासी बसेड़ी लक्सर, ठेकेदार असलम खंजरपुर, ठेकेदार अरुण खंजरपुर और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

About The Author