हरिद्वार:  धनोरी पी.जी. कॉलेज, धनौरी के कला विभाग द्वारा दिनांक 18 फरवरी 2025 को “पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण” विषय पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

प्रतिभागियों ने जल, वायु, भूमि, प्लास्टिक प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, वृक्षारोपण, जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को अपने पोस्टर के माध्यम से रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना तथा उनकी सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम का संयोजन कला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. करिश्मा तोमर, सहायक आचार्य सुश्री मोनिका रानी एवं सहायक आचार्य श्री अंकित कोहली द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. राखी बालियान, डॉ. नीलम सैनी, डॉ. हरीश रावत एवं डॉ. श्वेता त्यागी शामिल रहे। निर्णायकों ने विद्यार्थियों की कला प्रतिभा और विषय पर पकड़ की सराहना करते हुए विजेताओं का चयन किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण सबसे महत्वपूर्ण विषय है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के साथ-साथ उनकी रचनात्मक सोच को भी सशक्त करती हैं।

विभागाध्यक्ष डॉ. करिश्मा तोमर ने कहा कि विद्यार्थियों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का सार्थक संदेश दिया है, जो समाज में जागरूकता लाने में सहायक होगा।

सहायक आचार्य सुश्री मोनिका रानी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में कलात्मक अभिव्यक्ति के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशीलता भी विकसित होती है।

सहायक आचार्य श्री अंकित कोहली ने कहा कि विद्यार्थियों को पर्यावरण संबंधी विषयों पर अपने विचारों को कला के माध्यम से प्रस्तुत करने का यह एक बेहतरीन मंच है, जिससे उनकी रचनात्मकता को नई दिशा मिलती है।

इस अवसर पर सुश्री मोनिका रानी जी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की भागीदारी और उनके उत्साह ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुहेल (बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर), द्वितीय स्थान शिवानी (बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर) तथा तृतीय स्थान अंशिका धीमान (बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर) एवं पूजा (एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर) ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम के समापन पर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया तथा सभी विद्यार्थियों को भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में लैब असिस्टेंट सुश्री मनीषा शर्मा एवं लैब अटेंडेंट सुश्री अंजू सैनी का विशेष सहयोग रहा।

About The Author