• उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिन DIG जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूरी, के कर कमलों से हुआ खेल का शुभारंभ
  • वंदना कटारिया स्टेडियम में चलेगा 04 दिवसीय टूर्नामेंट, हॉकी स्टिक का बिखरेगा जादू
  • प्रतियोगिता की विजेता बनने के लिए आपस में दो-दो हाथ करेंगी 14 टीमें

हरिद्वार: 22 वीं0 अन्तर्जनपदीय एवं वाहिनी हॉकी प्रतियोगिता का आज दिनांक 29.09.2024 को वन्दना कटारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद में विधिवत आगाज हुआ।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अन्य जनपद पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर स्वागत करने के पश्चात सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड श्री जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंण्डूरी द्वारा उत्तराखंड पुलिस के विभिन्न जनपद एवं वाहिनी की 14 टीमों के बीच खेली जा रही प्रतियोगिता के टीम मैनेजर से परिचय प्राप्त कर मैदान स्टिक से गोल मारकर खेल का शुभारंभ किया गया।

Img 20240929 133330

एवं खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की शपथ दिलाते हुये सभी टीमों के प्रतिभागियों को अनुशासन में रहकर उक्त प्रतियोगिता में अपना100% देने हेतु प्रेरित करते हुए अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।

शानदार मार्च पास के गवाह बने दर्शकों ने इस दौरान अहम पलों को अपने मोबाइल में संजोने के साथ ही तालियां बजाकर सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया।

पुलिस टीम जनपद / वाहिनी –

जनपद अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़ टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, 31 वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, 46 वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, 40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार, आईआरबी प्रथम, आईआरबी द्वितीय,