December 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार पुलिस ने वाहन चोरी के 03 शातिर आरोपी दबोचे, साथी की तलाश जारी

Img 20240213 Wa0034
  • पशु चोरी करने के लिए उठाई थी महिंदा पिकअप

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक महिन्द्रा पिकअप व आरोपितों की निशानदेही पर एक कार बरामद कर कब्जे में ली है। जबकि एक आरोपित फरार बताया गया है।

जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजपुर निवासी असलम पुत्र असगर बीते रोज अपने बुलेरो पिकअप संख्या यूके 08 सीए 6079 के 10 फरवरी को चोरी हो जाने के संबंध में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

वहीं मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस वाहन चोर की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पथरी रोह पुल तिराहे से आरोपितों अब्दुल कादिर उम्र 26 वर्ष पुत्र अब्दुल समी निवासी मौहल्ला झौजियान पुरकाजी, जिला मुजफ्फर नगर उप्र, गुलशान उम्र 36 वर्ष पुत्र इसरार निवासी ग्राम हर्रा थाना सरुरपुर जिला मेरठ उप्र हाल निवासी दुर्गा कालोनी परीक्षितगढ, जिला मेरठ व अरशलान उर्फ अर्श उम्र 21 वर्ष पुत्र महदूद निवासी ग्राम गढ, थाना रानीपुर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किया गया बुलेरो पिकअप वाहन भी बरामद कर लिया।

पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंनें बोलेरो पिकअप को अपने एक अन्य साथी फिरोज पुत्र इकबाल ऊर्फ बाबू कुरैशी निवासी ककरौली जिला मुजफ्फर नगर उप्र के साथ मिलकर पशु चोरी करने के लिये चोरी किया था। इस उक्त घटना में प्रयुक्त की गयी अल्टो कार संख्या यूपी 16 वी 7885 को आरोपितो की निशांदेही पर धनौरी रोड से बरामद किया।

पुलिस फरार आरापित की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

पुलिस टीम में  निम्न पुलिसकर्मीयों की रही मुख्य भूमिका… 

1- SHO रानीपुर विजय सिंह
2- व0उ0नि0 नितिन चौहान
3- उ0नि0 मनोज कुमार
4- का0 महेन्द्र तोमर
5- का0 हरीश राणा
6- का0 जोत सिंह
7- का0 दीप गौड
8- का0 विवेक

About The Author