October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार:  पुलिस वाले के बेटे पर एमएससी की छात्रा के अपहरण का आरोप, मुकदमा दर्ज

अभिनव कौशिक एनटीन्यूज़, हरिद्वारः हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। छात्रा की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिसकर्मी के बेटे पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक कॉलोनी में रहने वाली महिला ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी बेटी एमएससी की पढ़ाई कर रही है जिसे पिछले 6 महीने से युवक प्रभात गिरी, निवासी अमन विहार कॉलोनी, रावली महदूद परेशान कर रहा था।

मना करने पर वह अपने पुलिसकर्मी पिता का रौब ग़ालिब करता था, महिला ने आरोप लगाया है कि प्रभात गिरी ने अपने भाई के साथ मिलकर उनकी बेटी का अपहरण कर लिया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

About The Author