हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में एक कलयुगी दादा द्वारा अपने रिश्ते की पोती को अपनी हवस का शिकार बना डालने का शर्मनाक मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता मानसिक रूप से दिव्यांग बताई गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उनके परिवार के एक युवती मानसिक रूप से दिव्यांग है। बुधवार की देर रात उसको रिश्ते के दादा तेजपाल पुत्र मीर सिंह निवासी माच्छरहेड़ी, कलियर, हरिद्वार उसे एक घर मंे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस दौरान गांव के लोगों ने उसे देखकर शोर मचा दिया। लोगों को इकट्ठा होते देख आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी दादा के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कलयुगी रिश्ते के दादा को गिरफ्तार कर लिया है।


More Stories
महानगर कांग्रेस ने लगाया हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्ता पर बिहार चुनाव में मतदान करने का आरोप
महाविद्यालय हल्द्वानी में वन्देमातरम् पखवाड़ा के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम का आयोजन
इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन