अभिनव कौशिक एनटीन्यूज़ हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में थाना कनखल क्षेत्र में सुबह यात्रियों की एक कार नहर में गिर गई है।

इस दुर्घटना में ड्राइवर की मौत हो गई है और अन्य यात्री घायल हैं । जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.

जानकारी के अनुसार, यात्री हरियाणा से हरिद्वार आए थे, प्रेम नगर आश्रम चौक नेशनल हाइवे के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.

कनखल क्षेत्र में यात्रियों की एक कार गंगनहर से निकलने वाली छोटी नहर में गिर गई है, जिसमें कार चला रहे युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान राजेश निवासी पानीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है। कार में उसका साथी रविंद्र भी सवार था, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसएचओ कनखल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि प्रेम नगर आश्रम चौक नेशनल हाइवे के पास कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।

राहगीरों की सूचना पर मौके पर क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया है। मृतक और घायल के परिवार से संपर्क साधा जा रहा है।

 

 

About The Author