हरिद्वार: चतुर्थ राष्ट्रीय सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर, ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18 से 20 नवम्बर तक श्री प्रेम नगर आश्रम, ज्वालापुर रोड हरिद्वार उत्तराखंड में किया जा रहा है।

प्रेस क्लब हरिद्वार में आयोजित प्रेस वार्ता का में संबोधन करते हुए ग्रेपलिंग कमिटी इंडिया के चेयरमैन श्री दिनेश कपूर प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में समस्त भारत से 25000 खिलड़ियों के आने की सम्भावना है। प्रतियोगता का औपचारिक उद्घाटन 18 नवम्बर सायं 4 बजे होगा।

उत्तराखंड ग्रेपलिंग समिति के सचिव श्री राजेन्द्र सिंह रावत ने आयोजन तथा तैयारियों सम्बन्धी जानकारी दी।

प्रेस वार्ता में ग्रेपलिंग कमिटी इंडिया के सचिव श्री बिरजू शर्मा कोषाध्यक्ष श्री विनोद शर्मा तथा हरिद्वार ग्रेपलिंग समिति के सचिव श्री राजन प्रजापति उपस्थित रहे।

About The Author