हरिद्वार: हरिद्वार के सलेमपुर में स्थित प्लास्टिक के गोदाम में भयंकर आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की लगभग तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

एफएसओ हरिद्वार शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली। तुरंत ही मौके पर अग्निशमन की गाड़ियां आग बुझाने के लिए रवाना कर दी गई।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। आग लगने से जनहानि नहीं हुई। बल्कि गोदाम में रखा लाखो का सामान जलकर खाक हो गया है।

About The Author