October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, अगले माह होनी थी शादी

Img 20240418 135404

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार से गृह क्लेश के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।

घटना हरिद्वार के लक्सर के सुल्तानपुर में गांव का है। आने वाली 10 मई को युवक की शादी होनी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भिजवा दिया है।

जानकारी के मुताबिक लक्सर के सुल्तानपुर नगर पंचायत में 24 वर्षीय युवक मोनू पुत्र विजेंदर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के मुताबिक मौत का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है।

मृतक के पिता विजेंद्र ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। पहले बेटे की शादी हो चुकी है, जिसका एक बेटा है और दूसरे बेटे की शादी आने वाली 10 मई को होनी शादी थी। शादी को लेकर घर में कुछ मरम्मत का काम चल रहा था। मृतक मोनू अपने कमरे में टाईल्स लगवाने की बात कर रहा था, जिसको लेकर पिता, बेटे और बहन के बीच बहस हो गई। जिसके बाद मोनू वहां से चला गया, जो शाम तक घर वापस नहीं लौटा।

मोनू के रात तक घर वापस न आने पर परिजनों ने फोन पर उससे बात की तो उसने बताया कि वह खेत में पानी दे रहा है। मोनू के सुबह तक वापस न लौटने पर परिजन उसे खेत में देखने के लिए गए तो वह खेत पर नहीं दिखाई दिया। खेत से कुछ दूरी पर एक जमोए के पेड़ पर मोनू का रस्सी के फंदे से लटकता हुआ शव मिला।

जिसे देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन फानन में शव को फंदे से उतारा हाहाकार मच गया। शोर मचने पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार, कांस्टेबल राजवीर चौहान, कांस्टेबल विनोद कुंडलिया और हिमांशु चौधरी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल भिजवा दिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author