December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: बंगाली समाज ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी को समर्थन

हरिद्वार  ,नवल टाइम्स न्यूज़ :हरिद्वार में बंगाली समाज के संगठन हरिद्वार बंगीय परिषद के पदाधिकारियों की एक अहम बैठक में परिषद के महामंत्री देवाशीश भट्टॉचार्य ने कहा की काग्रेंस ने हरिद्वार से एक सतं सतपाल ब्रह्मचारी जी को विधानसभा चुनाव में उतारा है आज हरिद्वार नशे के चपेट में इसलिए हरिद्वार की युवा पीढ़ी को बचाने के लिए सतपाल ब्रह्मचारी जैसे संत को जितना जरूरी है सतपाल ब्रह्मचारी ने अपने नगर पालिका चैयरमेन के कार्यकाल में भी हरिद्वार का चौमुखी विकास किया था इसलिए आज ऐसे संत पुरुष के साथ खड़े होने का समय है

परिषद के अध्यक्ष बी के चन्द्रा ने कहा की आज मंहगाई चरम पर है गैस, पेट्रोल, डीजल दैनिक उपयोग जरूरत के समानों के दाम चरम पर है ऐसे में बीजेपी को सत्ता से हटाना जरुरी है बैठक में हरिद्वार बंगीय परिषद के पदाधिकारियों ने सतपाल ब्रह्मचारी जी को पूर्ण सर्मथन देने का निर्णय किया.

बताते चलें कि हरिद्वार में हरिद्वार बंगीय परिषद में बंगाली समाज के हरिद्वार विधानसभा-25 में 4600 वोट है बंगाली समाज ने एकमत हो कर निर्णय किया कि सतपाल ब्रह्मचारी के पक्ष में मतदान 101% करेंगे !

बंगाली समाज सतपाल ब्रह्मचारी जी को जीत को सुनिश्चित करने के लिए दृढ संकल्पित है हरिद्वार बंगीय परिषद ने कांग्रेस हाईकमान राहुल गांधी, सोनिया गांधी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तराखंड में गदरपुर, किच्छा, लालकुआँ, रूद्रपुर में हर सीट पर कुल वोटर का 30% से 40 % वोटर बंगाली है इसलिए काग्रेंस ने गदरपुर सीट से बंगाली समाज के प्रेमानंद महाजन को टिकट दे कर सम्मान दिया है बंगालीयो ने बंगाल से बीजेपी को खदेडा है इसलिए हरिद्वार में भी बंगाली समाज सतपाल ब्रह्मचारी जी को विजय श्री दिलाने में कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा! बैठक में गोविन्द दास ,काजल भट्टॉचार्य,ऐ के दास ,एस एन मल्लिक ,एन सी भट्टॉचार्य ,असित वरन चर्टेजी, जितेंद्र दास ,विकास दास ,टी के सोम ,ऐ चन्द्रा ,दिलीप सरकार ,दीपक धोष ,गोरगं लाहा पीयूष राय ,राहुल भट्टॉचार्य संजीव दास ,प्रदीप राहा, प्रदीप सरकार, सोमनाथ हालधर, अनिल सरकार, गौतम आर्चाय, कृष्णा विश्वास, सिबाल दास, मानिक मुखर्जी, दिलीप घोष, शिवनाथ दास, पूर्वी गांगुली, अर्चना सरकार, दीपक चौधरी, अमिताभ राय, बाबुल देवनाथ , एस सी भट्टॉचार्य, राहुल परिदा, गोविन्द हलधर, इंन्दनील मुखर्जी आदि उपस्थित थे

About The Author