December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: बकरी-भेड़ चोरी प्रकरण का पुलिस टीम ने किया खुलासा

  • चुराए गए बकरियों में से कुल 11 जिंदा बकरियों को किया गया बरामद
  • चोरों ने पकड़े गए शख्स और उसके साथियों को बेचे थे चुराए गए बकरे

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के थाना भगवानपुर में दिनांक 17/05/2025 को झीवाहेडी थाना भगवानपुर निवासी सुमित पाल ने शिकायत देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी व उसके बुग्गावाला निवासी साथी अरविन्द पाल की करीब 30-35 बकरियां/ भेड़ व 02 मोबाईल फोन चोरी करके ले गए हैं।

घटना के खुलासे के लिए जुटी पुलिस टीम ने विभिन्न भौतिक एवं डीजिटल साक्ष्यों को एकत्र करने के साथ ही मामले की जानकारी देते हुए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया। लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम ने दिनांक 29/05/2025 को मुखबिर की सूचना पर हफीज नामक संदिग्ध को गोल्डन पैलेस बैंकट हॉल के निकट ईंटो की चारदिवारी से बने टीन शैड से दबोचकर उसके कब्जे से चुराई गई 11 जिन्दा बकरियां बरामद की।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सहारनपुर निवासी युवक करीब 30 बकरियों व भेड़ो को पिकअप गाड़ी में भरकर लाए थे जिन्हे आरोपी व उसके साथियों ने सस्ते दाम में खरीद लिया था जिनमें से कुछ भेड़ो को काटकर वह बेच भी चुका था।

पकड़े गए आरोपित के खिलाफ विधिक कार्यवाही के साथ-साथ उसके साथियों और बकरी चोरों की तलाश की जा रही है।

पकड़ा गया आरोपित

हफीज पुत्र शब्बीर निवासी मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जनपद सहारनपुर उ0प्र0

About The Author