• शिकायत की पड़ताल पर जुटी पुलिस टीम ने 10000/- नगदी के साथ 02 पत्रकार दबोचे। 
  • कथित आरोपी पीड़ित को डरा धमकाकर से पहले भी कई बार कर चुके हैं वसूली। 
  • अपराध कोई भी करें कानून सबके लिए बराबर है अपराध करने वालों को किसी भी दशा में नहीं बक्शा जायेगा- एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल

आज कल देखा जा रहा है कि जगह-जगह में फर्जी पत्रकारिता के नाम पर कुछ नाकारात्मक तत्व अवैध वसूली और धमकी देने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

उक्त सम्बन्ध में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मातहत को स्पष्ट रुप से निर्देशित किय गया है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ बिना कोई नरमी दिखाए सख्त कार्यवाही की जाए।

निर्देशों के क्रम में ऐसी सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए 15 फरवरी 2024 को थाना सिडकुल पर शिकायतकर्ता जोगिंदर सिंह द्वारा पत्रकारिता की आड़ में अपनी पहुंच का धौंस दिखाकर 02 व्यक्तियों द्वारा अवैध रुप से पैसे की मांग करने के संबंध में दी गई शिकायत के आधार पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

ट्रैक्टर व जेसीबी का मालिक शिकायतकर्ता सिडकुल कंपनियों में काम का ठेका लेता रहता है। इसी वजह से तथाकथित फर्जी पत्रकारों द्वारा उससे अनावश्यक रूप से पैसे की मांग कर परेशान किया जा रहा था।

दोनो कथित आरोपी अधिमान्य पत्रकार एकता कल्याण संघ पहचान पत्र संख्या APEKS /012/202 जिसमें नवनीत शर्मा अंकित था दिखाकर पैसे की मांग करने लगे। ये भी सामने आया कि दोनों आरोपी (नवनीत शर्मा व विनीत कौशिक) अपनी धमक दिखाकर पहले भी शिकायतकर्ता से पैसे ले चुके हैं।

आरोपियों द्वारा 20000/- रुपये की मांग करने पर शिकायतकर्ता द्वारा उन्हे 10000/- रुपए दिए गए तो दोनों आरोपी बाकी राशि भी मांगने लगे।

मुकदमें के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने दोनों तथाकथित पत्रकारों को दबोचकर उनके कब्जे से ₹10000/- रुपए भी बरामद किए। दोनों आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता आरोपी-

1- नवनीत शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा निवासी मंगल विहार कॉलोनी धीरवाली ज्वालापुर

2- विनीत कौशिक पुत्र जालेदर कौशिक निवासी महादेवपुरम सिडकुल

बरामदगी का विवरण-

₹10000/- नगदी

पुलिस टीम-

1. उप निरीक्षक संदीप चौहान

2. कांस्टेबल हरिराज

About The Author