December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ अधिवक्ताओं का रोष प्रदर्शन

Img 20241204 Wa0023

हरिद्वार: रोशनाबाद में आज आयोजित एक बैठक में अधिवक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की कड़ी निंदा की।

बैठक में शामिल वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं के साथ हो रही हत्याएं, लूटपाट और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार बेहद चिंताजनक है।

बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव और भारत के राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बांग्लादेश में बिगड़ती स्थिति पर तत्काल ध्यान देने का आग्रह किया गया। पत्र में मांग की गई है कि बांग्लादेश में हिंसा रोकी जाए, शांति बहाल की जाए और पीड़ितों को मुआवजा दिया जाए। साथ ही, वहां की स्थिति की जांच की जाए और यदि आवश्यक हो तो शांति सेना तैनात की जाए।

आरएसएस के प्रांत संपर्क प्रमुख सीए अनिल वर्मा ने बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत सरकार को इस कठिन समय में उचित कदम उठाने चाहिए ताकि वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की जान बचाई जा सके।

अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष दीपक ने बताया कि 10 अगस्त को मानवाधिकार दिवस पर ऋषिकुल ग्राउंड से एक रोष मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने सभी से इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

बैठक में अधिवक्ता परिषद की महामंत्री प्रियंका वर्मा, ज्ञानेश्वर ठकराल, तरसेम सिंह चौहान, उत्तम सिंह चौहान, राजीव सैनी, अमित शर्मा, पंकज दत्त शर्मा, शुभम आदि अधिवक्ताओं ने भाग लिया।




It’s easy to learn

About The Author