October 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: बांग्ला पॉलीमिक्स कंपनी मंगलौर में लगी भीषण आग, 15 घण्टे की मशक्कत से पाया काबू

Img 20241216 213834
  • क्विक रेस्पॉन्स से आस पास की कंपनियों को भी जलने से बचाया गया

दिनांक 15.12.2024 की रात्रि समय 21:16 पर फायर स्टेशन को भीषण आग की सूचना के आधार पर फायर यूनिट रुड़की एवं फायर यूनिट मंगलौर त्वरित कार्यवाही करते हुए BAGLA POLIMIXE COMPANY LTD इंडस्ट्री एरिया मंगलौर पहुंचे।

 

कम्पनी में लगी भीषण आग की लपटे आसमान छु रही थी, फायर यूनिटों द्वारा आग को बुझाना शुरू किया आग की विभिषणता को देखते हुए मौके पर मौजूद प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा जनपद के अन्य फायर स्टेशन से फायर यूनिटो को मंगवाया गया व घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को भी जानकारी दी गई।

कुछ ही घंटों के भीतर हरिद्वार से 07 फायर टेंडर व देहरादून से 03 फ़ायर टेंडर घटना स्थल पर पहुँचें लगभग 15 घण्टे की कड़ी मेहनत लगन से अथक प्रयास से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया एवं आसपास स्थित कंपनियों को भी जलने से बचाया।

फायर यूनिटों कि तत्काल एवं सतर्कतापूर्ण कार्रवाई से अरबों रुपयों की कंपनीयों को जलने एंव राष्ट्र की संपत्ति जनहानि को रोका गया।

About The Author