हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र के रोशनाबाद में रविवार रात एक प्रॉपर्टी डीलर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने घर के बाहर फायरिंग कर दी।
घटना उस समय की है, जब प्रॉपर्टी डीलर अपनी कार से उतरकर घर में दाखिल हो रहा था। गनीमत रही कि गोली सीधी नहीं लगी, लेकिन हल्की चोट आई है। हमलावर फायरिंग के बाद मौके से फरार हो गया।
पीडित राजबीर सिंह निवासी रोशनाबाद ने तहरीर देकर बताया कि वह रात को जब अपनी कार से उतरकर गेट की ओर बढ़ा, उसी समय हेलमेट लगाए एक युवक ने उस पर जान से मारने की नीयत से दो फायर किए। किसी तरह उसने खुद को बचाया, लेकिन इस दौरान दाहिने पैर की एड़ी में हल्की चोट आई।
हमलावर पास में खड़े एक अन्य बाइक सवार के पीछे बैठकर फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है।