October 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: बाईक को टक्कर मार, कार दुकान में घुसी, लोगों ने जमकर किया हंगामा

Img 20240922 Wa0025

हरिद्वार: एक कार सवार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिसके बाद वहां जमकर हंगामा हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया और मौके पर पुलिस बल तैनात किया।

मामला आज दोपहर रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर का है।

जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर स्थित तेलीवाला बाजार में स्कॉर्पियो कार ने सामने से आ रही एक बाईक को टक्कर मार दी। जिसके बाद गाड़ी एक परचून की दुकान में जा घुसी।

टक्कर लगने से बाईक सवार युवक गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। गुस्साये लोगों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई।

हादसे के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस संबंध में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत का कहना है कि हादसे के बाद दोनों वाहनों को कोतवाली ले आए हैं और घायलों को अस्पताल भिजवाया है।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया।

About The Author