January 26, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: बाबू जगजीवन राम जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गोष्ठी का आयोजन

हरिद्वार: मायापुर स्थित कार्यालय में आज महान स्वतंत्रता सेनानी दलितों, शोषितों की आवाज बाबू जगजीवन राम जी की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी आयोजित की गयी।

गोष्ठी को मुख्य रूप से कांग्रेस एससी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबू जगजीवन राम जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने समाज में फैली अस्पृश्यता को दूर कर भारत को संविधान के रूप में मौलिक अधिकार देने का काम किया और आज राहुल गांधी की जाति जनगणना की मांग से पूरे देश में उत्साह है और दलितों, शोषितों, वंचितों की आवाज को बल मिला है।

प्रदेश कांग्रेस एससी विभाग अध्यक्ष मदनलाल ने कहा कि बाबू जगजीवन राम जी का पूरा जीवन दलितों, शोषितों वंचितों के हक की लड़ाई लड़ते हुए बीता। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि बाबू जगजीवन राम जी ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर समाज में फैली असमानता, अस्पृश्यता के विरुद्ध लड़ने का काम किया। वरिष्ठ श्रमिक नेता राजेंद्र चुटैला और वीरेंद्र श्रमिक ने कहा कि बाबू जगजीवन राम जी का जीवन हमें प्रेरणा देता है कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर समाज की सेवा करें।

गोष्ठी में मुख्य रूप से युवा नेता वरुण बालियान, मनोज सैनी,प्रदेश समन्वयक सीपी सिंह, तीर्थ पाल रवि, चौधरी बलजीत सिंह,नितिन तेश्वर,पार्षद सुनील कुमार सिंह, सन्नी कुमार, विवेक भूषण विक्की,पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, वीरेंद्र श्रमिक, अरविंद चंचल, दिनेश कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित तलवार,ईसम सिंह,बीएस तेजियान, बीपीएस तेजियान, कैलाश प्रधान, अमित नौटियाल, सीपी सिंह,अक्षय नागपाल, झण्डा सिंह, हिमांशु राजपूत, विकास चौहान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रियव्रत, दिनेश दुबे , एडवोकेट सतीश दुबे, आकाश बिरला, सत्यपाल शास्त्री, सुखपाल जायसवाल, जासिद अंसारी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

About The Author

You may have missed