Thursday, October 16, 2025

समाचार

हरिद्वार: बारिश की तबाही,आन्नेकी  हे्तमपुर पुल भी बैठा, आवाजाही ठप्प, देखें वीडियो

नवल टाइम्स न्यूज़, ब्यूरो: हरिद्वार में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट पड़ी है। भारी बारिश ने जहां लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है वहीं दूसरी और लक्सर आदि क्षेत्रों के गांवों में घरों में पानी घुसने से हाहाकार मच गया है।

आज लगभग 40 हजार की आबादी को जोड़ने वाला आन्नेकी  हे्तमपुर पुल भी बैठ गया जिससे सिडकुल, रोशनाबाद कचहरी आदि जगह आने वाले लोगों का संपर्क कट गया हैं।

Devastation of rain, Anneki Hetampur bridge also sat down

About The Author