हरिद्वार: हरिद्वार जिला बार एसोसिएशन ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि चुनाव मई महीने में होने थे, लेकिन लोकसभा चुनावों की वजह से चुनावों में देरी हुई। अब चुनाव की तिथि और चुनाव अधिकारी घोषित कर दिए हैं।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हरिद्वार के चुनावों की घोषणा हो गई है। बार के वार्षिक चुनाव के लिए 27 अगस्त को नामांकन दाखिल होंगे और 30 अगस्त को मतदान किया जाएगा। जिला बार संघ की इसको लेकर आज बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया।
चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता, मुख्य सहायक चुनाव अधिकारी राजेश राठौर, मुख्य सहायक चुनाव अधिकारी सुरेन्द्र शर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी रविन्द्र सहगल, सहायक चुनाव अधिकारी योगेश शर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी रियाजुल हसन, सहायक चुनाव अधिकारी अश्वनी सैनी, सहायक चुनाव अधिकारी सुनील चौहान, सहायक चुनाव अधिकारी मनीष हठवाल को बनाया गया है।
चुनाव तिथि की घोषणा के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।


More Stories
अंकिता हत्याकांड को लेकर वायरल हो रही ऑडियो और वीडियो की हो फोरेंसिक जांच: सुरेश राठौर
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अमानवीय हिंसा, पूरी मानव सभ्यता को चुनौती – अरविन्द सिसोदिया
समर्थ पोर्टल की तकनीकी समस्या, महाविद्यालय मालदेवता के छात्र-छात्राओं की बढ़ीं समस्या