December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर1भेल में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

हरिद्वार: भेल ई एम बी द्वारा संचालित बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 1 में 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस एक पेड़ मां के नाम मनाया गया ।

इस अवसर पर पौधे रोपण किए गए । तथा समस्त पौधे ग्रीन लाइन इनिशिएटिव,श्री गौरव जी द्वारा प्रदान किए गए ।

इस अवसर पर विद्यालय के अनुशासन प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने कहा कि आज विद्यालय में छात्र/छात्राओं द्वारा पेड़ लगाए गए , क्योंकि यदि राष्ट्र को बचाना है। तो सभी को पेड़ लगाने ही होंगे।क्योंकि पेड़ कटने का कार्य जोर शोर से चल रहा है, तथा लगाने का कार्य धीमी गति से चल रहा है।

अतः इस कारण भारत पर ग्लोबल वार्मिंग का खतरा भी बढ़ता जा रहा है । पेड़ ही जीवन है, वही ऑक्सीजन का स्रोत है, पहले समय में व्यक्ति पेड़ों के नीचे सोकर ठंडी वायु का अनुभव करते थे । पेड़ आक्सीजन प्रदान करता है। तथा कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करता है । अतः पेड़ होने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है , तथा इससे हम एक स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं। इसके पश्चात विश्व पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें विद्यालय की छात्रा टीना व शिवानी ने कहा कि आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि प्रत्येक व्यक्ति अपने हाथ से 11 पेड़ अवश्य लगाएगा। छात्र इशिका ने कहा कि पर्यावरण शुद्ध होगा तो हमारा जीवन भी सुरक्षित रहेगा ।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से सुनील सैनी , संध्या शर्मा, उपदेश राजीव शर्मा ,पुष्पा, मुकेश, टीना, अंशिका, इशिका, शिवानी, प्राची, गौरव तथा सुनील गुप्ता उपस्थित रहे।

About The Author