Thursday, October 16, 2025

समाचार

हरिद्वार: बाल मंदिर सी0 से0 स्कूल सेक्टर1 में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित

हरिद्वार: भेल ई एम बी द्वारा संचालित बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 1 में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य के. डी. सिंह के द्वारा डॉक्टर राधाकृष्णन जी एवं सरस्वती जी के चित्र पर माल्या अर्पण करके एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य के.डी. सिंह ने कहा कि आज डॉक्टर राधाकृष्णन भारत के पूर्व राष्ट्रपति का ही जन्म दिवस ही नहीं है,अपितु 5 सितंबर का दिन ऐसा दिन है ,जो शिक्षक दिवस के रूप में भारत में ही नहीं है , अपितु पूरे विश्व में मनाया जाता है, इस दिन विशेष रूप से हम अपने कर्तव्यों का बोध करते हैं ।

शिक्षक केवल पढ़ाने वाले ही नहीं होते हैं। अपितु जिस किसी से भी ज्ञान लिया जाए कुछ सीखने को मिले वहीं शिक्षक है जैसे बच्चे की माता सबसे पहले शिक्षिका है। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक बृजेश कुमार शर्मा ने कहा कि समाज में शिक्षक की विशेष महत्वपूर्ण भूमिका है।

क्योंकि सांसारिक व्यक्तियों की तो बात ही क्या है, भगवान राम को भी शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुरु वशिष्ठ के आश्रम में जाना पड़ा था । जीने की कला केवल गुरु ही सिखा सकता है, अतः सभी छात्र/ छात्राओं को यह आज के दिन शपथ लेनी चाहिए कि प्रत्येक स्थिति में अपने गुरुओं के बताए गए रास्ते पर चले तो जीवन सुखमय बन जाएगा ।

कार्यक्रम में शिखा, नीरा वैश्य ,संध्या शर्मा, अलका शर्मा सुनील सैनी राम अवध, निखत प्रवीण तथा छात्र/छात्राएं पलक, शिवानी ,रितिक, प्राची, शुभम, अंश अग्रवाल, पूर्वी, नेहा ,संस्कृति, छवि, खुशबू ,सृष्टि, रिया ,साक्षी, मानसी, शिवांश, अमन, कार्तिक, स्नेहा, अक्षरा ,प्रेरणा ,इशिका, कनिका, खुशबू ,इत्यादि उपस्थित थे।

About The Author